नाना पाटेकर ने ‘हाउसफुल 5’ दमदार रोल निभाया है. वह इंडस्ट्री के टॉप और सीनियर एक्टर हैं. वह मुंबई में न रहकर गांव में रहते हैं, सिर्फ शूटिंग और काम के सिलसिले में ही मुंबई आते हैं. उन्होंने गांव में शिफ्ट होने की वजह बताई. उन्होंने बताया कि वह मुंबई शहर ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. लेकिन वह सिर्फ काम के लिए ही यहां आते हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
2/8

नाना पाटेकर एक बार क्विज बेस्ड बेरियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. वह उस वक्त फिल्म ‘वनवास’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने गांव लौटने और मायानगरी मुंबई से दूर रहने की वजह का खुलासा किया. अमिताभ ने उनसे इसकी वजह पूछी थी.
अमिताभ बच्चन ने नाना पाटेकर से सवाल पूछा था, “आपने जीवन में इतना कुछ हासिल किया, फिर सब कुछ छोड़कर गांव क्यों चले गए?” इस पर अपने दिल की बात शेयर करते हुए नाना पाटेकर ने सादगी से जवाब दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
4/8

नाना पाटेकर ने कहा था, “मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हूं. मैं बस यहां काम करने आता हूं और फिर वापस चला जाता हूं. मैं कभी किसी पार्टी में नहीं गया, न ही शहर में ज्यादा रुका. मैं गांव का हूं और वहीं रहना पसंद करता हूं. मुझे वहां की जिंदगी अच्छी लगती है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
5/8

नाना पाटेकर ने होकर कहा था, “मुझे अपनी मां से जितना चाहिए था, उससे कई गुना ज्यादा मिला है. जरूरतें सीमित रखना बहुत आसान है. मेरे पास एसी नहीं है, क्योंकि मुझे उसकी जरूरत नहीं लगती. जैसे शहर में चारों तरफ दीवारें होती हैं, वैसे ही मेरे घर के चारों ओर पहाड़ हैं. पहाड़ों से घिरा हुआ मेरा घर है, और मैं वहीं आराम से रहता हूं. मुझे यह बहुत अच्छा लगता है.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
6/8

शो में एक दर्शक ने जब नाना पाटेकर से पूछा था कि फिल्म ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? तो उन्होंने कहा था, “माधुरी दीक्षित के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, खूबसूरत हैं, कमाल की डांसर हैं, और उनमें वह सब कुछ है जो हर इंसान में होना चाहिए. मैं उन्हें बेहद सम्मान की नजरों से देखता हूं.”